जीटी रोड लाइव ख़बरी
राजधानी रांची में गुरुवार को भाजपा के सुखदेव नगर दक्षिणी मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अशोक मिश्रा ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि, 10 से 15 अगस्त तक रांची में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. बैठक में जिला महामंत्री जितेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष राजू सिंह, मुकेश मुक्ता, नीरज पासवान आदि मौजूद रहे.
भाजपा नेता दीनदयाल बरनवाल के मुताबिक घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक-एक घर में जाकर तिरंगा फहराने, तिरंगा के विषय में महत्वपूर्ण बातें बताना, आजादी मिलना और आजादी के दौर के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से लोगों को अवगत कराना कार्यकर्ताओं का दायित्व है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि घर घर तिरंगा यात्रा के तहत प्रत्येक मोहल्लों में हाथों में तिरंगा लेकर, देशभक्ति गानों के साथ, देशभक्ति के नारा लगाकर इस यात्रा को सफल बनाना है.