शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइन खबरी

कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबारी बनटोली गांव में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे पुलिस और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें संगठन के वर्तमान सुप्रीमो एवं 15 लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा मारा गया. इस संबंध में बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे गुमला के पुलिस अधीक्षक बिन जमां ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का प्रमुख मार्टिन केरकेट्टा अपने दस्ते के साथ चंगाबारी बनटोली गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में छिपा है. 

इस सूचना के आधार पर बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में कामडारा, बसिया और पालकोट थाना की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर गांव को चारों ओर से घेरकर सर्च अभियान चलाया गया.

पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मार्टिन केरकेट्टा मारा गया, जबकि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और कारतूस का खोखा बरामद किया है. इसके बाद बुधवार सुबह आठ बजे तक क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया.

इस कार्रवाई में कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश, बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति, पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार, एसआई नीरज कुमार सहित तीनों थाना की पुलिस बल शामिल रही. पुलिस ने कहा है कि फरार उग्रवादियों की तलाश जारी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version