शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के लोटो गांव में छेड़छाड़ को लेकर 25 वर्षीया महिला सीमा देवी ने 60 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति वृक्ष भुइयां को टांगी से काटकर हत्या कर दिया. यह जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारा गया व्यक्ति ओझा का काम करता था. इस संबंध में मृतक के भाई बिरजू भुइयां ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शाम करीब 4 बजे किसी मामले को लेकर महिला को वृक्ष भुइयां से झगड़ा हो गया, तभी महिला ने टांगी से वृक्ष भुइयां को मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अनुसार इसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी छतरपुर थाना की पुलिस को दी गई.

घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाना ले गई है और उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version