जीटी रोड लाइव ख़बरी
15 अगस्त को राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन के भाग लेने पर संशय नजर आने लगा है क्योंकि ठीक उसी दिन उनके पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिवंगत शिबू सोरेन का दशकर्म होना है. बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन, मां रूपी सोरेन, भाई बसंत सोरेन और मुखिया जीतलाल टुडू व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में संताली रीति के अनुसार गांव की परामर्श समिति की हुई बैठक में अंत्येष्टि के बाद के कर्मों की तिथि निर्धारित की गई.
15 अगस्त को दिशाेम गुरु का दशकर्म
परामर्श समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप 15 अगस्त को दशकर्म के अलावा 16 अगस्त को 11वां संपन्न होगा. ऐसे में मुख्यमंत्री के तब तक अपने पैतृक गांव नेमरा में ही मौजूद रहने की संभावना है.
बुधवार को ग्रामीणों के संग हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने दशकर्म और श्राद्ध कर्म की तैयारियों का भी जायजा लिया तो वहीं गुरुवार व शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ मुलाकात करने की भी बात कही.
मुख्यमंत्री के इन व्यस्तताओं व पारंपरिक रीति रिवाजों के निर्वहन के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने पर संशय नजर आने लगे हैं.
अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
स्थापित परंपराओं के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पारंपरिक रूप से मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते रहे हैं और जनता के नाम अपने अभिभाषण को पढ़ते रहे हैं. जबकि राज्यपाल उप राजधानी दुमका में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हैं लेकिन बीते 25 सालों में यह पहला मौका नजर आ रहा है जब पारिवारिक कार्यक्रमों और रीति रिवाजों के चलते मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर संशय नजर आ रहे हैं.
79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन के भाग नहीं लेने को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान इस संबंध में नहीं आया है, ऐसे में कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया भी इस मामले में सामने नहीं आई है लेकिन स्थापित परम्परों के मुताबिक दशकर्म जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद किसी अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने की परंपरा नहीं है, जिसके कारण सीएम के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने की संभावना बेहद कम है, ऐसे में कैबिनेट के किसी अन्य वरिष्ठ मंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.
आदिवासी महोत्सव से भी रहेंगे दूर
सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के अकस्मात निधन हो जाने और पैतृक गांव नेमरा में उनकी अंत्येष्टि किए जाने के बाद से अपने गांव में हैं, ऐसे में 9 से 11 अगस्त तक राजधानी रांची में आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव में उनके शामिल होने की संभावना बेहद कम है.
हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अंत्येष्टि के बाद संताली रीति रिवाजों के अनुसार होने वाले अन्य कार्यक्रमों के चलते उनके गांव में ही मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार आदिवासी महोत्सव का आयोजन दिवंगत शिबू सोरेन के निधन होने के कारण या तो स्थगित हो जाएगा या फिर बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.