शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गाँव नेमरा (रामगढ़ जिला) पहुँचे. उन्होंने वहाँ पहुँचकर दिवंगत स्मृति -शेष शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. 
राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों को भी ढाँढस बंधाया. उन्होंने ग्रामवासियों से भी मुलाक़ात कर दुःख की इस घड़ी में अपनी सहभागिता व्यक्त की. 
राज्यपाल ने कहा कि वे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन लोकसभा में लंबे समय तक साथ रहे, जिससे उन्हें निकट से जानने और समझने का भरपूर मौका मिला. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा है. 
राज्यपाल ने कहा कि वे जनसेवा और संघर्ष के प्रतीक थे तथा सदैव समाज को जागरूक करने हेतु प्रयासरत रहते थे. दिशोम गुरु का निधन सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की.
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version