जीटी रोड लाइव ख़बरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल हुए लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक प्रेज़ेंटेशन देते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र में पांच सालों की तुलना में सिर्फ़ पांच महीने में कई गुना ज़्यादा वोटर जोड़े गए. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में मतदाताओं की संख्या पूरी आबादी से भी ज़्यादा थी.
राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन, जिसने लोकसभा चुनाव में ज़बरदस्त जीत हासिल की थी, कुछ महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में वो हार गया, जो बेहद संदिग्ध था. ऐसे में महाराष्ट्र में हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 1 करोड़ नये वोटर्स जुड़ गए. इस मुद्दे पर हम चुनाव आयोग के पास गए, हमारे नेताओं ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया.” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने उन्हें वोटर लिस्ट देने से इनकार कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा, “हमने मशीन-रीडेबल फ़ॉर्मेट में महाराष्ट्र का वोटर लिस्ट मुहैया कराने की अपील की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने हमारी याचिका खारिज कर दी. मशीन-रीडेबल फ़ॉर्मेट अहम है क्योंकि हमें डेटा का विश्लेषण करने के लिए सॉफ्ट कॉपी की ज़रूरत होती है.” उन्होंने बेंगलुरु की एक लोकसभा सीट के वोटर लिस्ट का हवाला देते हुए कर्नाटक में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं और इसे लेकार शुक्रवार को बेंगलुरू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में विरोध मार्च करने का भी एलान किया.