शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इस बार 22 अगस्त को पीएम मोदी गयाजी आयेंगे. उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. गयाजी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई लेवल मीटिंग भी हुई. इस मीटिंग में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ आईजी, डीएम और एसएसपी की भी मौजूदगी रही. इस बार भी पीएम मोदी बिहार को कई सौगातें दे सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर अब तक जगह तय नहीं हो सका है लेकिन संभावना है कि गांधी मैदान, बेलागंज और बोधगया में से किसी एक जगह पर पीएम की रैली हो सकती है.

पीएम के गयाजी में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अलावा एनडीए सरकार के कई मंत्रियों के भी मौजूद रहेंगे. वहीं पीएम मोदी के गया दौरे से लोगों को भी बड़ी उम्मीदें हैं.

गया जी में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उज्जैन में महाकाल और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर गया जी में बोधगया कॉरिडोर के निर्माण का डीपीआर बन रहा है. यहां मेट्रो ट्रेन को भी चलाने की तैयारी है. वहीं SIR पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि, सभी राजनीतिक दलों को SIR में सहयोग करना चाहिए. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है उस पर आरोप लगाना गलत है.

मोतिहारी आए थे पीएम मोदी

पीएम मोदी के इससे पहले पिछले महीने मोतिहारी आए थे, जहां उन्होंने गांधी मैदान से लगभग 7,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. उन्होंने 4 अमृत भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना भी किया था. खासकर प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे को पूर्वी चंपारण की 12 सीटों के लिए अहम माना गया था. ऐसे में इस बार का दौरा भी बेहद खास माना जा रहा है. देखना होगा कि इस बार पीएम मोदी क्या कुछ तोहफे बिहार की जनता को देते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version