शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में बीती देर रात STF और झारखंड के कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से कुख्यात आशीष जख्मी हो गया. पुलिस ने आशीष को जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके पास से STF को एक AK-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा गोलियां और खोखा, तथा एक बाइक बरामद की गई. आशीष रंजन पर धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह और जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का भी मामला दर्ज हैं.

बताया जा रहा है कि अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था और अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते जाने वाला है.

इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी का पकड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK 47 और पिस्टल से फायर किया. जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बच्चे आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में आशीष घायल होकर गिर गया.

धनबाद पुलिस ने फरार आशीष रंजन पर 4 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. एसटीएफ ने मौके से 1 एक AK 47, 1 पिस्टल, 9mm के तीन दर्जन कारतूस और एक बाइक बरामद की है. झारखंड में आशीष रंजन हत्या, जानलेवा हमला और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों में वांछित था. वह धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का भी आरोपी है, जिसकी जिम्मेदारी उसने एक वायरल वीडियो के माध्यम से ली थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version