शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के काडेतुबिद गांव में बीते दिनों हुई ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की हत्या मामले में हत्यारों को दबोचने के क्रम में पुलिस द्वारा की जा रही छापामारी के दौरान दो अन्य अपराधी हथियार के साथ पकड़े गए. दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी खूंटी थाना क्षेत्र के मोहनाटोली मुहल्ले से हुई.

एसपी मनीष टोप्पो के मुताबिक, “गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक हस्सा और कालीप पूर्ती शामिल हैं. अभिषेक मुल रूप से रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुबासाल गांव के टोला डीरिडदा का रहने वाला है, जबकि कालीप सरायकेला खरसंवा जिले के चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव का स्थायी निवासी है.”

पुलिस इन दोनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की तलाश में जुट गई है. दोनो खूंटी के मोहनाटोली में किराये के मकान में रहते थे. इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा बरामद किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version