शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

तेंलगाना में संगारेड्डी ज़िले के पासामईलरम के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक रिएक्टर में विस्फोट के कारण भीषण आग में 34 लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन के अनुसार मारे गए लोगों में चार की पहचान कर ली गई है बाकी 30 की पहचान का प्रयास जारी है.

वहीं इस दुर्घटना में 35 लोग घायल हैं. इन सभी का उपचार चल रहा है. जिला प्रशासन ने बताया है कि इस दुर्घटना में अभी 24 लोग ग़ायब हैं और इन सभी की तलाश जारी है. इसके अलावा 57 लोग सुरक्षित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, “तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, हमारी संवेदना उनके साथ है. घायलों को को जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

राहुल गांधी ने घटना को लेकर कहा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर अपने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में धमाके की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इस मुश्किल वक्त में हम हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.”

मुआवजे की घोषणा

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाने की घोषणा की है तो वहीं बिहार सरकार ने भी बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version