शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

चाईबासा में जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा प्रतिबंधत भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को चाईबासा एवं सरायकेला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टोकलो थाना के जंगली- पहाड़ी से दो-दो किलो का 30 आईईडी बरामद किया गया है. जिसे मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए उक्त आईईडी नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा गया था.

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को टोकलो थाना क्षेत्र के जंगल- पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में गोला बारूद छुपा कर रखे जाने की सूचना मिली थी.

उक्त सूचना के आलोक में जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों की एक टीम गठित की गई. जिसमें जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ,एसएसबी के जवान शामिल थे.

शुक्रवार को अभियान चलाया गया. जिसके दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना एवं सरायकेला -खरसावां जिले के दलभंगा ओपी के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित जंगली -पहाड़ी से उक्त आईईडी बरामद किया गया. जिसे बम निरोधक दस्ता द्वारा मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version