शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं. पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वाईं ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी है. रथ यात्रा संपन्न होने के एक दिन बाद रविवार तड़के पुरी में रथ पर सवार त्रिमूर्ति (जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा) को देखने के लिए भीड़ उमड़ी थी, जहां यह हादसा हुआ.

क्या बताया जिलाधिकारी ने

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वाईं ने कहा कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा, “तड़के चार और पांच बजे के बीच भीड़ काफी बढ़ गई और भगदड़ मच गई. कुल 9 लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. उनमें से तीन की मौत हो गई है. बाकी 6 की हालत अभी खतरे से बाहर है. घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जाएगी. लेकिन फिलहाल प्रशासन दर्शन व्यवस्था को नियंत्रित करने पर जोर दे रहा है.”

पूर्व सीएम ने उठाए सवाल

रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में मौतें पहले भी हुई हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब रथ यात्रा संपन्न होने के बाद भगदड़ मची है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि पुरी में हुई इस दुखद भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले तीनों श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.

इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना महाप्रभु जगन्नाथ से करता हूं. नवीन पटनायक ने बताया है कि ‘प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस भयानक त्रासदी के शुरू में श्रद्धालुओं के परिजनों ने ही राहत कार्य शुरू किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई सरकारी मशीनरी मौजूद नहीं थी. ये लापरवाही दिखाता है.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version