शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलाई बैंड के पास हुए भूस्खलन की घटना में नौ मजदूर लापता हैं. उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए पोस्ट कर लिखा, “यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ से करीब 4-5 किलोमीटर दूर सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है.”

पुलिस ने आगे बताया, “पुलिस, एसडीआरएफ, एनएच बड़कोट, स्वास्थ्य विभाग आदि टीमों द्वारा राहत एवं खोज-बचाव का कार्य किया जा रहा है.” पुलिस के मुताबिक़, लेबर कैंप भूस्खलन की चपेट में आ गया. कैंप में 19 श्रमिक रह रहे थे. इनमें से दस श्रमिक सुरक्षित हैं और इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर कहा 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एक्स पर इससे जुड़ी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, “जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में हुए भूस्खलन की दुखद घटना में कुछ श्रमिकों के लापता होने की सूचना मिली है.”

“एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य दल घटनास्थल पर पहुंचकर सघन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इस मामले में लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version