जीटी रोड लाइव खबरी
दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा झाड़ग्राम सेक्शन में 143 किलोमीटर11/13 पोल संख्या के बीच में रेल ट्रैक पार कर रहे तीन हाथियों की ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गई है. मृतक हाथी में एक व्यस्क व दो बच्चे शामिल है. यह घटना गुरुवार देर रात 12:50 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.
रात्रि में एक बजे अप व डाउन लाइन पर परिचालन रोक देने के बाद रात में ही रेलवे की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. इस बीच घटनास्थल से मृतक हाथियों के शव को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया.
कई घंटों के बाद अप लाइन पर सुबह 6.15 बजे और डाउन लाइन 7.30 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. इस घटना कतो लेकर अब तक रेलवे के खड़गपुर डिवीजन से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.