शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के पास गुरुवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक भी शामिल हैं. घटना बन्दरचुआं के निकट हुई, जब मेघातरी गांव (कोडरमा) के चार लोग ताराघाटी की ओर जा रहे थे. इनमें दो लोग पैदल थे, जबकि दो बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान कोडरमा से बिहार की ओर जा रहे एक कंटेनर ने चारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कंटेनर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. वहीं मृतकों की पहचान अकबरपुर (बिहार) निवासी 30 वर्षीय राहुल भुइयां, मेघातरी (कोडरमा) के 13 वर्षीय अमित कुमार और काली मंडा (कोडरमा) के 18 वर्षीय मोहित कुमार के रूप में हुई है. बताया गया है कि मोहित और अमित बाइक पर सवार थे, जबकि राहुल और अमर भुइयां पैदल जा रहे थे.

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अमर भुइयां, जो कुशहना (मेघातरी) के निवासी हैं, का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने घायलों को खाट के सहारे टेंपो में अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद कंटेनर सड़क किनारे खाई में जा गिरा, जिससे कंटेनर चालक को भी हल्की चोटें आईं. सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही, खाई में गिरे कंटेनर को निकालने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version