शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां झारखंड हाईकोर्ट के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बुधवार को हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में बुधवार सुबह दस बजे होना है.

1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर तरलोक सिंह चौहान ने अपनी प्रक्टिश शुरू की  थी. वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. शिमला से स्कूली शिक्षा हासिल करने और चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने वाले तरलोक सिंह चौहान को साल 2014 में पंजाब हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया. बाद में उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया था.

बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट में वरिष्ठ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव के त्रिपुरा ट्रांसफर के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस का पदभार संभाला है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version