जीटी रोड लाइव खबरी
बांग्लादेश की वायुसेना के विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. बांग्लादेश में स्वास्थ्य मामलों के मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक सईदुर रहमान ने बताया कि 27 मृतकों में 25 बच्चे, एक पायलट और एक शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा 78 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आज मंगलवार को एक दिन के शोक की घोषणा की है.
बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ़-7 बीजीआई ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर राजधानी ढाका के दियाबारी क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
हादसे के कुछ घंटे बाद इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने आधिकारिक बयान जारी किया.बयान के मुताबिक़, ”उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान में तकनीकी ख़राबी आ गई. जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.”