शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पारस अस्पताल में हुए हत्या मामले से हट जाने की सलाह के साथ धमकी मिली है. अपराधियों ने फोन कर पप्पू यादव को इस मामले से हट जाने की धमकी दी है. पारस अस्पताल जाने के बाद पप्पू यादव को फोन किया गया.

वैशाली जिला के ग़ोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, पारस अस्पताल से लौटने के बाद अपराधियों ने फोन कर उन्हें इस मामले से दूर हट जाने और अलग रहने की नसीहत दी है. उन्होंने बताया कि, उनसे कहा गया कि, पारस अस्पताल में जो हत्या हुई है उसमें वह दिलचस्पी ना ले और इस मामले से हट जाए.

वहीं पप्पू यादव ने एक बार फिर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि, सबसे बड़ा अपराधी नेता है. साथ ही, अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अधिकारी जाति के आधार पर अपराधियों का मूल्यांकन करते हैं. इतना ही नहीं, किस अपराधी को मरवाना है और किस अपराधी से मरवाना है, वह यह भी तय कर रहे हैं. 

बता दें कि, वैशाली में कॉलेज गई संजना नामक लड़की का अपहरण और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार वालों से मिलने पप्पू यादव पहुंचे थे, जहां उन्होंने मामले की स्पीडी ट्रायल, परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ लड़की के परिवार को आर्थिक मदद देने की भी मांग राज्य सरकार से की.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version