शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव आयोग को इस तरह का अभियान शुरू करने से पहले जनता और सभी हितधारकों को विश्वास में लेना चाहिए था. चुनाव आयोग को हर दिन बताना चाहिए कि इस प्रक्रिया में कितने नए नाम जुड़े और कितने नाम सूची से हटाए गए. उन्हें बताना चाहिए कि चुनाव से पहले सूची में संशोधन की जरूरत क्यों पड़ी और वे इसे कैसे लागू करेंगे. समाज को डर है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं और इसका फायदा चुनाव में भाजपा को मिल सकता है.

राजनाथ के बयान पर प्रशांत की चुटकी

‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत शुक्रवार को भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को प्रशांत किशोर ने संबोधित किया. जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर कि भाजपा ही बिहार का गौरव वापस लाएगी, पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा करीब 20 साल से बिहार में और 11 साल से केंद्र में सत्ता में है, फिर अब तक बिहार का खोया गौरव वापस क्यों नहीं ला पाई.

भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब 15 साल में नहीं ला पाए तो 150 साल में लाएंगे क्या. इस दौरान प्रशांत किशोर ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर कहा, “समाज को डर है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं, खासकर भाजपा के विरोधी दल के समर्थकों का नाम हटने का डर है.” 

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं. पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और आरा, भोजपुर के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं. उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में?

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version