शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

खूंटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को हथियार व अन्य प्रतिबंधित सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की.

इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि इलाके में उग्रवादियों के किसी वारदात को अंजाम देने की आशंका को देखते हुए तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई.

टीम ने बकसपुर के झंडा टोंगरी जंगल में छापेमारी कर तीन उग्रवादियों को हथियार, कारतूस और संगठन के पर्चों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों में गेन्द्र बारला उर्फ लादेन, असीम तोपनो और अजीत तोपनो उर्फ डुडा शामिल है. एसपी के मुताबिक इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन व पीएलएफआई के 13 पर्चे बरामद किया गया है.

गिरफ्तार गेंद्र बारला उर्फ लादेन के खिलाफ कर्रा थाना में साल 2020 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं इस नए मामले को लेकर जरियागढ़ थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS)-2023 की धारा 111/61(2)/3(5), आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B) a/25 (6)/26/35 एवं सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version