शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए अहम फ़ैसलों की जानकारी दी. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन अहम फ़ैसलों से देश की नींव मजबूत होगी. केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी और नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करने की मंज़ूरी दे दी है. 

इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों के जीवन में अहम बदलाव के लिए एक फ़ैसला लिया है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को मंज़ूरी दी है.

यह योजना अगले 6 साल तक चलेगी और देश के 100 जिलों को कवर करेगी. हर साल इसके लिए 24,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इस स्कीम का मकसद किसानों को फसल कटाई के बाद भंडारण की बेहतर सुविधा देना, सिंचाई व्यवस्था को सुधारना और खेती की पैदावार को बढ़ाना है.

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये योजना 36 मौजूदा स्कीमों को मिलाकर एक मजबूत ढांचा तैयार करेगी, जिससे फसल विविधीकरण और टिकाऊ खेती को बढ़ावा मिलेगा. इस योजना से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, साथ ही किसानों को अलग-अलग फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

फसल कटाई के बाद पंचायत और ब्लॉक स्तर पर भंडारण सुविधाएं मजबूत की जाएंगी. इसके अलावा सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने के लिए किसानों को सस्ते और आसानी से उपलब्ध लोन की सुविधा दी जाएगी. सरकार का मानना है कि इस योजना से लगभग 1.7 करोड़ किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version