शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में बताया कि इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को गिराया गया था. एयर चीफ़ मार्शल भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी दे रहे थे. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने कहा था कि 6-7 मई की रात पाकिस्तान में चरमपंथी कैंपों को निशाना बनाया गया. इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया.

16वें एयर चीफ़ मार्शल एलएम कात्रे लेक्चर में एपी सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के कम से कम पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान नष्ट किया था.

उन्होंने कहा कि यह बड़ा विमान ईएलआईएनटी या एईडब्ल्यूएंडसी हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस विमान को ‘ज़मीन से हवा में 300 किलोमीटर की दूरी पर निशाना बनाया गया था’ और ‘एक तरीक़े से यह अब तक का सबसे बड़ा ज़मीन से हवा में मार करने का रिकॉर्ड है.’

एयर चीफ़ मार्शल ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को ‘हाईटेक वॉर’ बताया है. उन्होंने कहा, “मैं कह सकता हूं कि यह हाईटेक वॉर से ज़्यादा था जो हमने लड़ा. ये तक़रीबन 80-90 घंटे तक चला युद्ध था. इसमें हमने बड़े पैमाने पर उनके एयर डिफ़ेंस सिस्टम का नुक़सान किया.

इस नुक़सान को देखते हुए उनको साफ़ हो गया था कि अगर ये जारी रहता है तो उन्हें और नुक़सान उठाना पड़ेगा. इस वजह से वह आगे आए उन्होंने हमारी डीजीएमओ को दोबारा संदेश भेजा कि हम बात करना चाहते हैं. उच्च स्तर पर इसको स्वीकार किया गया.”

7 से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच चले सैन्य संघर्ष के दौरान कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं. 31 मई को भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के दौरान भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने के सवालों पर जवाब दिया था. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की ओर से विमानों को नुक़सान पहुंचने के दावे को सिरे से ख़ारिज किया था.

वहीं बीते महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में ‘पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था.’ हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया था कि किस देश के कितने लड़ाकू विमानों को नुक़सान पहुंचा था. इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के ‘पांच लड़ाकू विमान मार गिराने’ का दावा कर चुका है. हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version