शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

दिल्ली के जैतपुर में मंदिर की एक दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है. ये जानकारी साउथ ईस्ट दिल्ली की एडिशनल डीसीपी एश्वर्य शर्मा ने दी है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से ही तेज़ बारिश का दौर जारी है. इस कारण कई इलाक़ों में जलभराव हो गया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जैतपुर में जलभराव के कारण दीवार की नींव कमज़ोर हो गई थी. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक़, दीवार मंदिर के बगल में झुग्गियों में रहने वाले लोगों पर गिरी है.

एश्वर्य शर्मा ने बताया, “रात से हो रही भारी बारिश के कारण तीन से चार फुट पानी भर गया था, जिससे दीवार की नींव कमज़ोर हो गई. दीवार गिरने की कॉल सुबह नौ बजकर 14 मिनट पर आई थी.” उन्होंने कहा, “इसके बाद पुलिस ने फ़ौरन आठ लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया जो दीवार गिरने से दब गए थे. अब केवल एक व्यक्ति जीवित बचे हैं और उनका इलाज चल रहा है.” 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version