जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले दिनों एक सरकारी कर्मचारी के ऑफिस में सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के डीसी को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा था. जिसके बाद कर्मचारी जगमोहन सोरेन को सस्पेंड कर दिया गया था. अब देवघर के एक सरकारी ऑफिस में सरकारी कर्मचारियों के शराब पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ है.
मामला जल संसाधन विभाग के कार्यालय का है, जिसमें विभाग के प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद मंडल और अनुसेवक करण सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ शराब पीते दिख रहे हैं. इस दौरान वे सिगरेट भी पी रहे हैं.
पीले रंग के शर्ट में अनुसेवक और सिगरेट का कश खींचते लिपिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. यह शराब पार्टी राज्य के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के गृह जिले देवघर में हो रहा है.
वीडियो में चर्चित दिवंगत गजल गायक पंकज उधास का फेमस गाना “थोड़ी-थोड़ी पिया करो” चल रहा है. ऐसा लग रहा है कि कर्मचारी बेफिक्र होकर शराब पार्टी कर रहे हैं और गाने पर रील्स बना रहे हैं. देवघर जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन का गृह जिला भी है. ऐसे में अभी मंत्री जब दिल्ली में इलाजरत हैं, लेकिन विभागीय कर्मचारी मस्ती कर रहे हैं.