जीटी रोड लाइव खबरी
श्रावण मास के शुरू होते ही कांवड़ यात्रियों का बिहार के प्रसिद्ध सुलतानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर बाबाधाम पैदल जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. आम हो या वीआईपी, सबका फर्क मिटाते हुए कांवड़ यात्री बोलबम और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में रविवार को झारखंड के पूर्व डीजीपी राजीव कुमार ने भी जल उठाया और कच्ची कांवड़िया पथ होते हुए बैधनाथ धाम देवघर के लिए पैदल रवाना हुए. इस दौरान पूर्व डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, 2015 से वह हर साल पैदल श्रावण महीने में बैद्यनाथ धाम की यात्रा करते हैं. महादेव के प्रति उनकी अटूट आस्था है.
आगे उन्होंने कहा कि डीजीपी पद पर रहते हुए वह एक बार 2015 में जल उठाया था. 2016 में रिटायरमेंट के बाद भी लगातार जा रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा है. उन्होंने कहा कि, बिहार में प्रशासन ने कांवड़ यात्रियों के लिए बेहतर इंतज़ाम किए हैं. सुरक्षा से लेकर कांवड़िया की सुविधा, मेडिकल कैम्प आदि सभी तरह के बेहतर इंतजाम हैं.