शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े को लेकर मंगलवार को एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री कमिटी की बैठक का ज़िक्र किया है. जयराम रमेश ने लिखा, “सोमवार दोपहर 12:30 बजे जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री कमिटी (बीएसी) की बैठक हुई. इसमें सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित ज़्यादातर सदस्यों ने हिस्सा लिया. कुछ चर्चा के बाद, कमिटी ने शाम 4:30 बजे फिर से बैठक करने का निर्णय लिया.”

इसे भी पढ़ें : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं में कांग्रेस मुखर, बीजेपी की चुप्पी

जयराम रमेश का कहना है कि शाम को दोबारा हुई बैठक में नड्डा और रिजिजू नहीं आए और इस बारे में जगदीप धनखड़ को सूचित भी नहीं किया गया था. जयराम रमेश ने लिखा, “इससे साफ़ है कि कल दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे के बीच ज़रूर कुछ गंभीर बात हुई है, जिसकी वजह से जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने जानबूझकर शाम की बैठक में हिस्सा नहीं लिया.”

जयराम रमेश ने लिखा है कि धनखड़ ने इस्तीफ़े की वजह अपनी सेहत बताई है, जिसका मान रखना चाहिए, लेकिन सच्चाई ये भी है कि उनके इस्तीफ़े के पीछे और गहरे कारण हैं. उन्होंने पोस्ट किया, “जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. साथ ही, यह उन लोगों की नीयत पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है, जिन्होंने उन्हें उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचाया था.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version