शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस नेता गीताश्री उरांव को रांची पुलिस ने उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया है. सोमवार को उन्हें पुलिस ने तब हिरासत में लिया जब वह अपने समर्थकों के संग भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि के मौके पर कोकर स्थित समाधि स्थल में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचीं थी. इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेने की बात कही. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उन्हें सिरमटोली फ्लाईओवर, जिसे अब बाबा कार्तिक उरांव फ्लाईओवर के रूप में जाना जाता है, उसके रैंप को हटाने की मांग से संबंधित आदिवासी संगठनों के आंदोलन से जुड़ा हुआ है. इसमें आदिवासी संगठनों ने बीते 30 मार्च को फ्लाईओवर के पास बैरिकेडिंग तोड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. बाद में इस मामले को लेकर गीताश्री उरांव समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

गीता श्री उरांव के अलावा जिन्हें हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है, उनमें हेरेंज टोप्पो, कुंदरसी मुंडा, फुलचंद तिर्की, संगीता कच्छप, हर्षिता मुंडा, सन्नी हेमरोम, विजय उरांव, बाहा लिंडा, उर्मिला कच्छप, संदीप तिर्की, कलिका गाड़ी, सिमी मुंडा सहित 15 से 20 लोग शामिल हैं. 

बता दें कि सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सामने बने फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठन लंबे समय से आंदोलनरत हैं. इसी क्रम में 30 मार्च को प्रशासन ने सरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा था और मुख्य सड़क पर कई जगह बैरिकेडिंग की थी. इससे आक्रोशित आदिवासी संगठनों के समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस मामले में गीताश्री उरांव समेत 21 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 से अधिक अज्ञात लोगों पर चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version