शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

छत्तीसगढ़के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एंटी नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य से लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से कोन्टा डिवीज़न के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि कोंटा एर्राबोर मार्ग पर गश्त के दौरान प्रेशर आईईडी बम के ऊपर एएसपी का पैर पड़ गया, जिसके बाद हुए ब्लास्ट में एएसपी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. 

बता दें कि माओवादियों ने 10 जून को बंद का आह्वान किया है. इसी को देखते हुए सुकमा सहित पूरे बस्तर में सुरक्षा बल के जवान अलर्ट पर है. सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सुकमा में ASP आकाश राव कोंटा एर्राबोर मार्ग पर गश्त के लिए निकले हुए थे. इसी बीच डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी बम के ऊपर उनका पैर पड़ गया, जिससे बम ब्लास्ट हो गया. इस नक्सली घटना में ASP गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में सुकमा के कोंटा थाने के प्रभारी सोनल ग्वाला और एसडीओपी समेत कुछ पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “एएसपी सुकमा, आकाश राव गिरिपंजे कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास आईईडी विस्फोट में घायल होने के बाद शहीद हो गए. वह एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे. यह हमारे लिए दुखद क्षण है. तलाशी और अभियान शुरू कर दिया गया है.”

बस्तर पुलिस ने इसके पहले जानकारी साझा करते हुए कहा था, “10 जून को माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा बुलाए गए भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैदल गश्त पर थे. इसी दौरान कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास यह विस्फोट हुआ.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version