शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंच मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक व अन्य लोग भी मौजूद थे. राजभवन और मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. 

राज्यपाल ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

राजभवन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर कोकर स्थित उनके समाधि स्थल पर जाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के महान योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनका साहस, संघर्ष और मातृभूमि के प्रति समर्पण सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देता है.

इससे पहले राज्यपाल के ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर लिखा गया, “स्वतंत्रता संग्राम के महानायक व झारखंड की माटी के वीर सपूत, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. उनका त्याग, साहस और समाज के लिए संघर्ष भावी पीढ़ियों के लिए सदैव पथप्रदर्शक है. वहीं राज्यपाल ने राजभवन में मौजूद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में वह बिरसा चौक भी पहुंचे और वहां मौजूद भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

मुख्यमंत्री ने भी धरती आबा को किया याद

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर रांची के कोकर स्थित समाधि स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिसियल एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय भी मौजूद थे.

इस मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धरती आबा को याद करते हुए लिखा, ” धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें! धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें! जय बिरसा! जय झारखण्ड!”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version