जीटी रोड लाइव खबरी
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा है कि बिहार बदलाव चाहता है और जन सुराज बिहार में नए विकल्प के रूप में सशक्त तरीके से उभर रहा है. सीटों की चिंता नहीं, हमारा लक्ष्य बिहार में सकारात्मक परिवर्तन है. वह रविवार को पूर्णिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोले रहे थे.
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें वोट की राजनीति बंद कर सेना के आधुनिकीकरण पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने पुराने विमानों से देश की सुरक्षा को खतरा बताया और सेना के बजट में उपकरणों की खरीदी के लिए कम राशि जाने पर चिंता जताई.
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें बिना बुलाए नहीं जाना चाहिए था. जिले की छवि खराब होती है. वहीं उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर मेडिकल कॉलेज पर “पैसे और ताकत” से कब्जा करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि, 16 जुलाई को धमदाहा के फील्ड ग्राउंड में ‘बिहार बदलाव सभा’ का आयोजन होगा, जिसमें प्रशांत किशोर जनता से संवाद करेंगे.