शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को चिराग पासवान के द्वारा उठाये गए बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर कहा कि, ऐसे बयान दिखाते हैं कि चिराग पासवान में अनुभव की कमी है. हालांकि उन्होंने चिराग पासवान को एनडीए गठबंधन का वरिष्ठ नेता बताया. जीतन राम मांझी ने कहा कि पहले जैसा तो अब बिहार में ऐसा नहीं ना हो रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में अब अगर कोई भी आपराधिक घटना होती है तो अपराधियों का अब सीधे एनकाउंटर किया जाता है. जबकि पहले घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घूमता था. साथ ही मांझी ने कहा कि, किसी के राज में आज के डेट में ठोका जाता है लेकिन बिहार में अपराधी को सीधे ठोका जा रहा है.

क्या है मामला

दरअसल चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम यूज़र से जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर पार्टी ने पटना के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने अपने पोस्ट में लिखा, “चिराग पासवान को आरजेडी समर्थक और असामाजिक तत्वों की तरफ से बम से उड़ाने की धमकी देना न केवल निंदनीय है. ये राजद के 90 के दशक की मानसिकता को दर्शाता है.” 

इस संबंध में चिराग पासवान ने बिहार की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की ज़िम्मेदारी क्या है?” चिराग पासवान के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “जा कर प्रधानमंत्री से बोलें कि बिहार में जंगल राज आ गया है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version