शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखण्ड उच्च न्यायालय में सोमवार 12 मई से अगले महीने जून की छह तारीख तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान न्यायालय में नौ दिन वैकेशन बेंच बैठेगी. गर्मी छुट्टी के दौरान बैठने वाले यह बेंच सिंगल होगा और इसमें सिर्फ अर्जेन्ट सिविल और क्रिमिनल केस की सुनवाई होगी. वैकेशन बेंच गर्मी छुट्टी के दौरान केवल मंगलवार और गुरूवार को मामले की सुनवाई करेगी. 

झारखंड हाईकोर्ट में अलग-अलग दिनों में एकल पीठ सुनवाई करेगी. 13 मई को जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट, 20 मई एवं 22 मई को जस्टिस संजय प्रसाद की कोर्ट तथा 13 मई एवं 15 मई को जस्टिस एके राय की कोर्ट, 27 मई एवं 29 मई को जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट, 3 जून एवं 5 जून को जस्टिस दीपक रोशन की कोर्ट अर्जेंट सिविल एवं क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version