शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के चाईबास के सारंडा जंगल में शुक्रवार सुबह हुए नक्सली हमले में IED विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. बताया जा रहा है कि सारंडा के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस और कोबरा बटालियन समेत अन्य सुरक्षा बलों के जवान शामिल थे. 

आईईडी ब्लास्ट की इस घटना में कोबरा 209 बटालियन के दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.

इससे पहले एंटी नक्सल अभियान के तहत सुरक्षा बलों के जवानों ने संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन में जुटे थे, तभी नक्सलियों ने पहले से लगाए गए विस्फोटक को सक्रिय कर दिया.

घटना के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. ब्लास्ट सारंडा जंगल के दीघा क्षेत्र में हुई है, जहां नक्सलियों ने आईईडी बिछाकर रखा था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version