शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद रहे दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज चौथा दिन है. रामगढ़ के नेमरा स्थित पैतृक गांव में सीएम हेमन्त सोरेन ने धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुरूप सवेरे बाबा को भोजन परोसे जाने की रस्म निभाई. दरअसल यह एक ऐसा रस्म -रिवाज है, जिसमें दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्राद्ध कर्म के दौरान हर दिन स्थानीय विधि- विधान और परंपरा के अनुरूप इसे निभाया जाता है.

सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा पोस्ट

सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!” इसमें वह श्राद्ध कर्म के चौथे दिन की रस्मों को निभाते दिख रहे हैं.

इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा, “बाबा दिशोम गुरु के हर सपने को पूरा करेगा उनका बेटा… हमारे वीर पुरुखों का संघर्ष और बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा.”

सीएम हेमंत सोरेन ने एक अन्य पोस्ट में वीर शहीद निर्मल महतो को उनके शहादत दिवस के मौके पर नमन किया. उन्होंने लिखा, “वीरों और क्रांतिकारियों की वीर भूमि है हमारा झारखण्ड! इसी वीर भूमि के वीर माटी पुत्र, महान झारखण्ड आंदोलनकारी, अमर वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन। वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें! झारखण्ड के वीर अमर रहें! अमर रहें! अमर रहें!”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version