शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं. उन्होंने राज्य में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं. इन आरोपों पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव जनता को गुमराह कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा, “ये आश्चर्य की बात है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो ईपीआईसी नंबर हैं. एक में उम्र 57 है और दूसरे में 60 है.” तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में कहा, “यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा सभी पार्टियों को दी गई वोटर लिस्ट में भी उनका नाम दो विधानसभाओं में दर्ज है.”

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “अब इसमें कौन फ़र्ज़ीवाड़ा कर रहा है और कौन नहीं कर रहा है. यह बात लोगों को अब पता होनी चाहिए. इनका नाम लखीसराय और बांकीपुर विधानसभा में दर्ज है. ऐसे में या तो चुनाव आयोग की एसआईआर की पूरी प्रक्रिया ही फ़र्ज़ीवाड़ा है या तो बिहार के उप मुख्यमंत्री ही फ़र्ज़ी हैं.” राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “अब सवाल यह है कि क्या चुनाव आयोग या पटना ज़िला प्रशासन और लखीसराय ज़िला प्रशासन उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा? क्या विजय सिन्हा पर कोई कार्रवाई होगी?”

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पूछा सवाल

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो वोटर आईडी होने के इस खुलासे के बाद अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, “बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर कथित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत भी विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता होने पर आपराधिक मामला बनता है. क्या चुनाव आयोग उस पर आपराधिक मामला दर्ज करेगा?” 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version