शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दो मतदाता पहचान पत्र रखने के तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “जब हम पटना कदमकुआं में रहते थे तब हमारे पूरे परिवार का नाम बांकीपुर में था.” विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अप्रैल 2024 में हमने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने का फ़ॉर्म भरा था और उसी समय हमने बांकीपुर से नाम हटाने का फ़ॉर्म भी भरा था.

उन्होंने कहा, “किसी कारण से नाम नहीं हटा. फिर जब मतदाता सूची प्रकाशित हुई तो किसी ने बताया कि हमारा नाम उसमें है तो फिर से बीएलओ को बुलाकर नाम हटाने का फ़ॉर्म भरा. इन दोनों बातों का प्रमाण मेरे पास है. मैं लखीसराय से ही वोट देता हूं और इस बार भी हमने लखीसराय से ही मतदाता सूची के लिए फ़ॉर्म भरा है.”

इससे पहले रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि राज्य के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं.

SIR को लेकर तेजस्वी का दावा

बिहार में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कई सवाल उठाए हैं. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में तीन लाख घरों का हाउस नंबर 0, 000 या फिर 000/0000 है. ये मज़ाक है क्या?” तेजस्वी ने कहा “चुनाव आयोग अगर ग़लत पाया जाए तो चुनाव आयुक्त को एसआईआर वापस लेना चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए.”

चुनाव आयोग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “आप यहां लोकतंत्र को मजबूत करने, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हैं. अगर विपक्ष सवाल उठा रहा है, प्रक्रिया पर शिकायत या सुझाव दे रहा है, तो कम से कम इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने कई सबूत पेश किए हैं कि किस तरह हेराफेरी हुई है, और अब बिहार में यह नए तरीके से हो रही है. ये चलने वाला नहीं है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version