शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के सांसदों को सोमवार 11 अगस्त को डिनर के लिए बुलाया है. सोमवार को ही विपक्षी नेता और सांसद चुनाव में धोखाधड़ी के मुद्दे पर संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च भी निकालेंगे. इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं व सांसदों के मौजूद रहने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक उसी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे चाणक्यपुरी स्थित होटल ताज पैलेस में इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह डिनर ऐसे समय में आयोजित हो रहा है जब विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित चुनावी धांधली के मुद्दे पर एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे के डिनर से पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी पिछले दिनों डिनर का आयोजन कर चुके हैं. एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने राहुल गांधी के आवास पर आयोजित डिनर के दौरान बैठक की थी और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ वोट चोरी मॉडल के खिलाफ लड़ने की शपथ ली थी. इस दौरान राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों के समक्ष वोट चोरी का प्रेजेंटेशन भी दिया था. 

जून 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद यह विपक्षी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की पहली फिजिकल बैठक थी. इस बैठक में 25 दलों के कई नेता व सासंद मौजूद थे, जिनमें खरगे, सोनिया गांधी, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, जेएमएम की महुआ माझी डीएमके के तिरुचि शिवा और टी आर बालू, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य और एमएनएम प्रमुख कमल हासन शामिल थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version