जीटी रोड लाइव खबरी
पलामू जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाइवे 39 के निर्माणाधीन फोरलेन साइट पर दो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलान की घटना को अंजाम दिया, इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया. मजदूर की पीठ में गोली लगी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीठ में गोली लगने के कारण घायल मजदूर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर सिंगरा की है.
बताया जा रहा है कि एनएच-39 निर्माण साइट पर सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच जब मजदूर नींद में थे तो इस दौरान बाइक पर आए दो अपराधियों ने मौके पर पहुंचकर अचानक गोलीबारी की, जिसमें एक गोली मजदूर विक्रम सिंह के पीठ में लगी.
वह सतबरवा इलाके के रजडेरवा गांव के रहने वाला है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी भी मच गई. तो वहीं अपराधी मौके से हथियार को लहराते हुए भागने में भी कामयाब रहे.
बाद में मामले की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का एक खोखा भी बरामद किया. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
वहीं सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि ‘प्रथम दृष्टया मामला “रंगदारी टैक्स” वसूलने का प्रतीत हो रहा है. बता दें कि गुरूवार को ही केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा में आयोजित एक कार्यक्रम में फोरलेन एवं नेशनल हाइवे के कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था.