शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र एक बार फिर से बिहार दौरे पर 18 जुलाई को आ सकते हैं. चर्चा है कि प्रधानमंत्री पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं तो वहीं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का भी पीएम शिलान्यास कर सकते हैं.

हालांकि पीएम के दौरे को लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है लेकिन शुक्रवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मोतिहारी दौरे पर आए और पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की.

मोतिहारी दौरे में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह के साथ पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल को लेकर भी चर्चा की.

इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पर किए गए पोस्ट में भी की है. पीएम मोदी इससे पहले रोहतास के बिक्रमगंज और सिवान में विकास योजनाओं की सौगात बिहार वासियों को दे चुके हैं और जनसभा को भी संबोधित किया था. 

पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के लिए कई मायनों में अहम है. बिहार चुनाव के पहले पीएम मोदी लगातार बिहार में जनसभाएं कर विभिन्न सौगातें दे रहे हैं. इस दौरे के दौरान भी बिहार को कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version