शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पाकुड़ में अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के घर बीते महीने 16 तारीख को हुई डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. नगर थाना पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले की पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह खुलासा किया. 

एसपी ने बताया कि 16 जून को ठाकुर नगर थाना क्षेत्र के लडडू बाबू बागान  में 10-12 अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर रिंकू राजवर, एमेली मरांडी, मंजारुल शेख और मनीलाल ठाकुर को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बलिया दंगा स्थित मजारों के पास किराए के मकान से लूट का सामान बरामद किया. बरामद सामानों में तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, सोने की बाली और अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया और पाँव का बेड़ा शामिल है. इसके अलावा एक डोमिनार मोटरसाइकिल और चार एंड्राइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. पूछताछ में कुछ और अपराधियों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version