शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

झारखंड के दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया. वह पिछले डेढ़ महीने से सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट पर उनके निधन की पुष्टि की. शिबू सोरेन 81 साल के थे और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री के अलावा 8 बार लोकसभा और राज्यसभा के सांसद रहे थे.

तीन दिनों का राजकीय शोक

दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान सभी प्रकार के सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. राजकीय शोक के दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा. वहीं चार और पांच अगस्त को सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल एवं सचिवालय विभाग ने आधिकारिक सूचना जारी कर दिया है.

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित

गुरुजी शिबू सोरेन के निधन के कारण झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. एक अगस्त से शुरू हुए सत्र का आज दूसरा दिन था और सदन में वर्तमान वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश होना था, लेकिन दिल्ली में इलाजरत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अचानक निधन हो जाने के कारण विधानसभा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने सोमवार की कार्यवाही शुरू होते ही सदन को उनके निधन की जानकारी दी और सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी. विधानसभा का मानसून सत्र 7 अगस्त तक निर्धारित था लेकिन अब उसे निर्धारित समय से पूर्व की स्थगित कर दिया गया है.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version