जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. शिबू सोरेन के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. वे आदिवासी समाज के बड़े नेता थे. उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने उनके निधन की जानकारी देते हुए अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि आज मैं शून्य हो गया हूं.
सर गंगा राम अस्पताल में उनका चल रहा था इलाज
शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने शिबू सोरेन को एक ज़मीनी नेता बताते हुए लिखा कि उन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे. उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. पीएम मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात भी की और संवेदना व्यक्त की.
वहीँ बिहार के भी सीएम नितीश कुमार ने भी शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नितीश कुमार ने कहा कि शिबू सोरेन एक प्रख्यात राजनेता थे. वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. झारखंड की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है. उनके निधन से न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
उनके नहीं रहने से मैं काफी मर्माहत हूं : लालू प्रसाद यादव (राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष)
वहीं झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को अत्यंत दुखद व पीड़ादायक बताया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जनजातीय अस्मिता व अधिकार के सशक्त स्वर थे. राजनीतिक-सामाजिक जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा.
वहीं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने गुरु जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. लालू प्रसाद ने कहा कि वह हमारे साथी थे और हमेशा हम दोनों मिलकर साथ काम किये, उनके नहीं रहने से हमें काफी दुख हुआ है और यह हम सबों के लिए एक बड़ा नुकसान है और मैं काफी मर्माहत हूं.