शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया. वह पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट पर यह जानकारी दी. गुरुजी का सुबह 9 बजे निधन हुआ. अपने एक्स पोस्ट में सीएम ने लिखा, ” आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूँ.” शिबू सोरेन 81 साल के थे और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे.

सीएम अचानक चले गए थे दिल्ली

मिली जानकारी के अनुसार झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के किडनी में इंफेक्शन हो गया था और इलाज के क्रम में ब्रोंकाइटिस भी डिटेक्ट हुआ था. इसके बाद से वह 19 जून से इलाजरत थे. शिबू सोरेन के निधन की खबर से झारखंड में शोक की लहर है.

बीते दिनों सीएम हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने दिल्ली से रांची आए थे. इस दौरान 31 जुलाई को विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक में उन्होंने भाग लिया था जबकि एक अगस्त को मानसूत्र सत्र के पहले दिन भी वह सदन की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इस दौरान वह कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे. हालांकि उसके बाद अचानक अपने पिता शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ जाने के कारण दिल्ली चले गए थे.  

कौन थे शिबू सोरेन

शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक थे और लंबे समय तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. उन्होंने तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य किया. इसके अलावा वह संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा के भी सदस्य रहे.शिबू सोरेन ने 1977 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वो चुनाव हार गए। बाद में 1980 में दुमका संसदीय सीट से उन्हें पहली बार सफलता मिली। फिर 1989, 1991 और 1996 में भी दुमका लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। 2002 में वो राज्यसभा जाने में सफल रहे। इसके बाद वर्ष 2004, 2009 और 2014 में फिर से एमपी बने। 2019 के चुनाव में दुमका से चुनाव हार जाने के बाद शिबू सोरेन तीसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version