शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर शुक्रवार की सुबह हुई फायरिंग की घटना को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है लेकिन इस बीच गोलीबारी की इस घटना की जिम्मेदारी लेने का मामला उलझता जा रहा है क्योंकि जिले में सक्रिय दो आपराधिक गिरोहों ने इस फायरिंग को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. दोनों आपराधिक गिरोहों के द्वारा सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं.

इस घटना के बाद जहां राहुल दुबे गिरोह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि राहुल सिंह उर्फ आजाद सरकार अगर घटना कराया हो तभी जिम्मेवारी को, झूठन खाने का आदत गया नहीं तुम्हारा पहले अपना अमन बॉस का बदला लेने में फोकस करो ना कि दूसरे का झूठन खाने में.

सोशल मीडिया में इस पोस्ट के कुछ ही घंटे के बाद अमन साहू गिरोह के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया कि रेलवे साइडिंग में जो घटना घटित हुआ उसकी जिम्मेवारी अमन साहू गैंग द्वारा लिया गया था. जैसे अक्सर लेते हैं. हम घटना करने के तुरंत बाद. परंतु हमें कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बरों से जानकारी हुआ है कि राहुल दुबे ने हमारे द्वारा किये गये घटना का जिम्मा लेने का छोटा और नीच हरक़त किया है.

राहुल दुबे से हमारा बीते एक-डेढ़ सालों से कोई सरोकार या मतलब नहीं है. बॉस के रहते हुए ही उसे गैंग से इसी तरह का ओछी हरक़त करने वज़ह से निकाल दिया गया था. खुले एवं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहेंगे कि सुधर जाओ वर्ना ज्यादा बॉस का याद आ रहा है तो बॉस के पास भेजने का उतम प्रबंध करते हैं तेरा.

क्या है मामला

बता दें कि शुक्रवार की सुबह भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर हमले की नीयत से दिनदहाड़े दो लोगों ने फायरिंग की थी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. फायरिंग भदानीनगर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई थी. रेलवे साइडिंग संचालक भोला यादव को जान मारने की नीयत से फायरिंग हुई. हालांकि फायरिंग की घटना में भोला यादव बाल बाल बच गए. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी, बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version