शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड और उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार 14 जून की सुबह चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. उड़ीसा के राउरकेला जिला अंतर्गत बोलांग थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 134 बटालियन के सशस्त्र निरीक्षक (सअनि/जीडी) सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गए. इस घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी शहादत हो गई. 

बताया जा रहा है कि इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, उड़ीसा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और झारखंड पुलिस के जवान संयुक्त रूप से शामिल थे. अभियान के क्रम में जब सुरक्षा बलों की टुकड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, तभी नक्सलियों ने पूर्व-नियोजित तरीके से आईईडी विस्फोट कर हमला कर दिया. इसकी चपेट में आने से सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण तत्काल बेहतर इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी शहादत हो गई. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version