शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला मही नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल बुधवार सुबह अचानक ढह गया. इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. चार लोग अभी भी लापता हैं और पांच लोग घायल हुए हैं.

वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया है,”मही नदी दुर्घटना में गुरूवार सुबह तीन शव निकाला गया है और इसके कारण मरने वालों की दुर्घटना 15 पहुंच गई है.

बचाव अभियान आज सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया गया था. ज्यादातर शवों को बाहर निकाल लिया गया है. अभी तक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं और तीन लोग लापता हैं.”

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में दस से अधिक एजेंसियां लगी हुई हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version