जीटी रोड लाइव खबरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर बाबा नगरी देवघर पहुंचीं. देवघर एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने राष्ट्रपति का पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में देवघर एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा देवघर एम्स पहुंचेगी.
देवघर एम्स में 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है. इसमें एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा.
दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. राष्ट्रपति एम्स में कार्यक्रम के बाद वापस देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से वह रांची के लिए प्रस्थान करेंगी. शाम करीब 5:30 बजे राष्ट्रपति बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां सीएम हेमंत सोरेन उनका स्वागत करेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन पर मंत्री का एक्स पोस्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपने एक्स पर पोस्ट लिखा, “देवघर एयरपोर्ट पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का झारखंड सरकार की ओर से आत्मीय स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
राज्यपाल संतोष गंगवार जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. राष्ट्रपति महोदया का देवभूमि देवघर आगमन सम्पूर्ण झारखंड के लिए गर्व का विषय है. उनकी सादगी, संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. झारखंड की पावन माटी ने आज फिर इतिहास रच दिया, जब उसकी गोद में देश की प्रथम नागरिक ने पदार्पण किया.”