जीटी रोड लाइव खबरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली पहुंचकर यहां इलाजरत राज्यसभा सांसद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का कुशल क्षेम जाना.
इस मौके पर उन्होंने शिबू सोरेन जी के सुपुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और पुत्रवधू एवं विधायक कल्पना सोरेन से उनके स्वास्थ्य और चल रहे इलाज की पूरी जानकारी ली. राष्ट्रपति ने शिबू सोरेन के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की.
मंगलवार को हेमंत सोरेन पहुंचे थे दिल्ली
बता दें कि बीते मंगलवार को अपने बीमार पिता को देखने और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली पहुंचे थे ओर एयरपोर्ट से सीधे सर गंगाराम अस्पताल पहुंच अपने पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. इससे पहले मुख्यमंत्री की पत्नी और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी दिल्ली पहुंची थी.
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर हालांकि अब तक न तो अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है और न ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कोई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई है.