शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

राजधानी पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर दूर स्थित राम गुलाम चौक के पास की है. घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

घटना के समय, गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान के पास स्थित राम गुलाम चौक के पास मौजूद घर के समीप उतर रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने सिर में सटाकर उन्हें गोली मारी. घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव और अन्य उनके घर पहुंचे.

पूर्व में बेटे की हो चुकी थी हत्या

खेमका राम गुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे. उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है. बताया जा रहा है कि साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव और अन्य उनके घर पहुंचे. छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि, 300 मीटर की दूरी पर थाना है. इसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए.

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह घटना न केवल भयावह है, बल्कि बिहार की गिरती कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न भी लगाती है. गुंNDAराज अब कैंसर की तरह पूरे राज्य में फैल चुका है. मुख्यमंत्री जी, आखिर आपको होश कब आएगा?”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version