शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

झारखण्ड आन्दोलन के अगुवा, झामुमो सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री और सम्प्रति राज्यसभा सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत नासाज़ है. वो दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनसे मिलकर हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से उनके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी गुरुजी का हाल जानने अस्पताल गये थे. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. पूरा परिवार ही अस्पताल में गुरुजी के सेवा में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री के अलावा उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, गुरुजी के सबसे छोटे पुत्र बसंत सोरेन अस्पताल में मौजूद हैं. गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन भी बहुत जल्द दिल्ली जाएंगी.

झामुमो के कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. दिल्ली जाने से पहले पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुजी को रेगुलर चेकअप के लिए गंगाराम अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन अस्पताल में ही तबीयत खराब होने की वजह से भर्ती कराना पड़ा.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version